अंतरजातीय प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ा और फिर करा दी शादी
मंदिर में प्रेमी युगल ने लिए सात फेरे

अंतरजातीय प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ा और फिर करा दी शादी
अखोप के मंदिर में परिजनों की सहमति पर कराई गई शादी
बलिया : जनपद बलिया के उभांव थाना के अखोप गांव के मंदिर में प्रेमी युगल ने बुधवार को 11 बजे के आसपास वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सात फेरे लिए और सात जन्मों तक साथ जीने मरने की कसमें खाई। अंतरजातीय प्रेमी युगल में दोनों की उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है। प्रेमिका उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित युवती है और प्रेमी राजभर परिवार के पड़ोसी जनपद मऊ के एक गांव का निवासी है। दोनों बुधवार को अंतरजातीय प्रेमी के रूप में क्षेत्र के अखोप गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें संदिग्ध मानकर घेर लिया। काफी हंगामे के बाद पड़ोस के ससना गांव के प्रधान और सामाजिक लोगों ने मामले में हस्तक्षेप किया और दोनों के परिजनों को सूचना देकर बुलवाया। प्रेमी युगल के बालिग होने और करीब दो घंटे के ग्रामीणों के मान मनव्वल के बाद परिजन भी उनके शादी के लिए राजी हो गए। जिसके बाद फटाफट गांव के प्राचीन दुर्गा मंदिर में तत्काल शादी संपन्न कराया गया। इस मौके पर प्रेमी युगल के परिजनों ने भी आशीर्वाद दिया। ग्रामीणों की मौजूदगी में शादी के बाद दुल्हन को मंदिर से ही खुशी खुशी ससुराल के लिए विदा किया गया।