नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार, स्कॉर्पियो जब्त
नगर पंचायत और ब्लॉक में नौकरी के नाम पर पांच लोगों से वसूला था 12 लाख
नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार, स्कॉर्पियो जब्त
नगर पंचायत और ब्लॉक में नौकरी के नाम पर पांच लोगों से वसूला था 12 लाख, 5 लाख और वसूलने के चक्कर में फंसा
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले को उभांव पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी एक स्कॉर्पियो भी जब्त की है। उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र ने इसकी पुष्टि की। गिरफ्तार ठग संतोष पाठक ग्राम डोमनपुरा सिकंदरपुर निवासी पर क्षेत्र के पांच लोगों को ब्लॉक और नगर पंचायत ने नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 12 लाख रुपया वसूलने का आरोप है। जो क्षेत्र में पांच लाख रुपया और वसूलने के लिए आया था। पीड़ित जनक कुमार गुप्ता ग्राम चैनपुर गुलौरा निवासी ने बताया कि उसने अपनी तीन पुत्री की नौकरी के लिए 8 लाख 80 हजार रुपया दिया था। जबकि आयुष सिंह ग्राम बुद्धिपुर निवासी ने अपनी नौकरी के लिए 1.75 लाख, अनूप कुमार ग्राम चैनपुर गुलौर निवासी ने 1.75 लाख दिया था। ठग ने सभी को नगर पंचायत रतसर, नगर पंचायत नगरा, ब्लॉक रसड़ा और ब्लॉक नगरा में लिपिक के पद पर नौकरी दिलाने का भरोसा दिया था। जो नियुक्ति प्रमाण पत्र देने के लिए पांच लाख रुपया की और मांग किया। बताया जा रहा है कि किराया के स्कार्पियो यूपी 60 ए डबल्यू से वह और पैसा लेने पहुंचा था। जब उससे सभी पैसे वापस मांगा जाने लगा तो धमकियां देने लगा। जिससे उग्र लोगों ने ग्रामीणों की मदद से हल्दीरामपुर गांव के पास पकड़ लिया और पुलिस्वके हवाले कर दिया। जिसे पुलिस ने संबंधित धाराओं में निरुद्धकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। ठग के खिलाफ जनपद के सिकंदरपुर और गड़वार थाना क्षेत्र में भी ठगी का शिकायत होना बताया जा रहा है।