बलिया में सराफा दुकानों पर बीआईएस का छापा
न्यू वर्मन ज्वेलर्स समेत छ दुकानों से लिए गए आभूषण के सैंपल

बलिया में सराफा दुकानों पर बीआईएस का छापा
न्यू वर्मन ज्वेलर्स समेत छ दुकानों से लिए गए आभूषण के सैंपल
हाॅलमार्क और एचयूआईडी की जांच के लिए धमकी लखनऊ की टीम
बलियाः जनपद बलिया के सराफा कारोबारियों में बीआईसी (द ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड यानी भारतीय मानक ब्यूरो) लखनऊ टीम की छापामारी से हड़कंप मचा हुआ है। जनपद बलिया के रसड़ा और बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र में छापामारी की खबर है। बेल्थरारोड नगर के करीब छ दुकानों से बीआईसी की टीम ने हाॅलमार्क लगे आभूषण का सैंपल लिया और हाॅलमार्क और एचयूआईडी (हाॅलमार्ग यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर) के लिए उसे भेज दिया गया। अधिकारियों की टीम ने सील किए गए आभूषण का एक हिस्सा संबंधित दुकानदार को सीलबंद लिफाफे में प्राप्त कराया, जबकि प्रति सैंपल लगभग 1.05 ग्राम सोने के आभूषण का एक हिस्सा जब्तकर सीलबंद लिफाफे में साथ ले गए। जिसे जांच के लिए लखनऊ भेजा जायेगा। जहां आभूषण के गुणवत्ता की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। हालांकि उक्त बीआईसी की टीम ने पूरी छापामारी काफी गोपनीय रखा और इसकी भनक स्थानीय प्रशासन को भी नहीं दी। जबकि छापामारी से भयभीत दुकानदारों ने इसकी भनक किसी को नहीं लगने दी। छापामारी करने वालों की अगुवाई बीआईएस लखनऊ के एचएमए आशिष कुमार शर्मा बताएं जा रहे है। जिन्होंने भी अपनी पहचान काफी गोपनीय रखा। बताया जा रहा है कि बेल्थरारोड नगर में बीएसआई के तहत न्यू वर्मन ज्वेलार्स, आरएस ज्वेलर्स, यूपी ज्वेलर्स, श्री ज्वेलर्स, पलक ज्वेलर्स, एमआर ज्वेलर्स की दुकानों पर ही छापामारी की गई थी। इस दौरान अन्य सराफा दुकानदार अपनी दुकान बंदकर फरार हो गए। जिससे नगर में खलबली मची रही।