तुर्तीपार में बनकर तैयार हुआ यात्रीशेड प्रतिक्षालय
भीषण गर्मी और बारिश में राहगिरों के लिए होगा उपयोगी
बलियाः जनपद बलिया के सीयर ब्लाक के तुर्तीपार ग्रामपंचायत अंतर्गत मुजौना गांव के समीप क्षेत्र पंचायत से विधानसभा क्षेत्र का पहला यात्री शेड प्रतिक्षालय बनकर तैयार हो गया है। भागलपुर-तुर्तीपार-उभांव मुख्य मार्ग पर मुजौना गांव के समीप सड़क किनारे बन रहा यात्री प्रतिक्षालय आमजन के लिए काफी उपयोगी है। सरयू किनारे बसे तुर्तीपार मुजौना के रास्ते गुजरने वाले आमजन के लिए यह प्रतिक्षालय विशेषकर गर्मी और बारिश के दिनों में काफी उपयोगी होगा। रंगीन विशेष शेड से आकर्षक लुक में निर्मित यह यात्री शेड का डिजाइन पूरे विधानसभा क्षेत्र में एकलौता है। जो मुख्य सड़क से सटे होने के कारण काफी महत्वपूर्ण है।
टाइल्स मार्बल से मिलेगा यात्री शेड को अंतिम रुप
ठस यात्री शेड को अभी अंतिम रुप दिया जाना बाकी है। इसमें टाइल्स मार्बल लगाया जाना है। जिसके बाद इसका लुक और भी भव्य होगा। सीयर ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने हर साल पांच यात्री प्रतिक्षालय निर्माण करने का निर्णय किया है। जो विभिन्न गावं के मुख्य सड़क किनारे सावर्जनिक स्थानों पर बनाया जायेगा।