ट्रेन पकड़ने में रेलवे ट्रैक पर गिरा आरपीएफ जवान, हालत गंभीर
दादर एक्सप्रेस ट्रेन से हुआ हादसा, वाराणसी रेफर, अगले रेलवे स्टेशन पर उतरी पत्नी
बलियाः पत्नी संग वाराणसी से रिश्तेदारी में जा रहा आरपीएफ जवान मो. अली (55) गुरुवार की देर शाम वाराणसी मंडल के बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर गिर गया। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई है। ट्रेन के पावदान से पैर फिसलने पर आरपीएफ जवान ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच रेलवे ट्रैक के बीच फंस गया था। जबकि ट्रेन खुल चुकी थी। इस बीच प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य यात्रियों की मदद से उन्हें तत्काल बाहर निकाला गया। जख्मी आरपीएफ जवान को सर और चेहरे में गंभीर चोटें आई है।
इंदारा में तैनात आरपीएफ सिपाही छुट्टी में था वाराणसी, पत्नी संग जा रहा था चौरीचौरा
बलिया जनपद के बेल्थरारोड के फरसाटार गांव का मूल निवासी आरपीएफ जवान इंदारा रेलवे स्टेशन पर तैनात है और वर्तमान में छुट्टी पर था। वर्तमान में पत्नी रेहाना के साथ वाराणसी रहते थे और वाराणसी से ही पत्नी के साथ रिश्तेदारी में चौरीचौरा जाने के लिए 15017 दादर एक्सप्रेस ट्रेन से चले था। बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर करीब डेढ़ घंटे विलंब से पहुंची दादर एक्सप्रेस ट्रेन शाम करीब साढ़े पांच प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची थी। उनकी पत्नी रेहाना ट्रेन के स्लीपर बोगी में बैठ गई। इस बीच कोई सामान लेने के लिए वे प्लेटफार्म सं. एक पर उतर गए। इस बीच ट्रेन खुल गई और वे लपक कर ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़े। लेकिन ट्रेन के पावदान से उनका पैर फिसल गया और वे सीधे प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच रेलवे ट्रैक पर गिर गए। आसपास के लोगों ने उन्हें किसी तरह बाहर निकाला। चलती ट्रेन के बीच से वे भगवान भरोसे ही बाल बाल बचकर ट्रैक से सुरक्षित बाहर निकाले गए। इधर ट्रेन में बैठी उनकी पत्नी रेहाना को घटना की सूचना तत्काल फोन से दिया गया और उन्हें अगले रेलवे स्टेशन लार रोड पर उतारा गया। जहां से वे देर रात वापस अस्पताल पहुंची। इधर सीयर सीएचसी अस्पताल से गंभीर हालत में उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।