बेल्थरारोड एसडीएम के रवैये से नाराज अधिवक्ताओं ने किया न्यायालय का एकदिवसीय सांकेतिक बहिष्कार
एसडीएम कोर्ट से न्यायिक कार्य से रहे विरत अधिवक्ता

बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड एसडीएम के रवैये से नाराज अधिवक्ताओं ने गुरुवार को एसडीएम न्यायालय का एकदिवसीय सांकेतिक बहिष्कार किया और न्यायिक कार्य से विरत रहे। जिसके कारण तहसील में बार बेंच के बीच तनाव की स्थिति बनी रही। इसे लेकर तहसील अधिवक्ता भवन में आज अधिवक्ताओं की एक बैठक भी हुई। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सरफराज अहमद के नेतृत्व में मंत्री महेंद्र यादव और अन्य अधिवक्ताओं ने एसडीएम के रवैये पर असंतोष जताया।
एकस्वर से अधिवक्ताओं ने एसडीएम के रवैये का किया विरोध
वर्तमान अध्यक्ष सरफराज अहमद, मंत्री महेंद्र यादव समेत पूर्व अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार पाठक, चंद्रमणि, शमीम खां, देवानंद चैहान, राशिद कमाल पाशा, अमल श्रीवास्तव समेत अनेक अधिवक्ताओं ने एकस्वर से कहा कि वर्तमान एसडीएम दीपशिखा सिंह के कार्यकाल में लगातार वाद और वादकारियों के हितों की अवमानना हो रही है। अधिवक्ताओं ने कहा कि एसडीएम का रवैया न्याय संगत नहीं है। जिसके कारण अधिवक्ताओं ने एक सप्ताह के अंदर एसडीएम न्यायालय की कार्यप्रणाली में सुधार न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। अधिवक्ताओं ने मामले की एक लिखित प्रतिलिपि एसडीएम को भी सौंपा। इस दौरान वर्तमान अध्यक्ष सरफराज अहमद, महेंद्र यादव समेत पूर्व अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार पाठक, चंद्रमणि, शमीम खां, देवानंद चैहान, राशिद कमाल पाशा, अमल श्रीवास्तव समेत अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।