ट्रेन में सफर के दौरान गायब लैपटाप और मोबाइल को आरपीएफ ने ढूंढा
मुंबई जा रहे गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री को आरपीएफ ने सौंपा
बलियाः ट्रेन में सफर के दौरान गायब लैपटाप और मोबाइल को आरपीएफ ने ढूंढ निकाला और स्लीपर बोगी में मौजूद यात्री को किड़िहरापुर के पास सौंप दिया। जिससे यात्री ने आरपीएफ को आभार जताया। घटना शुक्रवार की रात आठ बजे के आसपास मुंबई जा रही 11082 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन की है।
काले बैग में रखा मिला एक लाख 60 हजार का लैपटाॅप और मोबाइल
गोरखपुर रेल मंडल अंतर्गत मुंबई जाने के लिए भटनी रेलवे स्टेशन से ट्रेन के एस 10 बोगी में प्रवीण मिश्रा ग्राम जिगना भटनी देवरिया निवासी सवार हुआ। ट्रेन खुली ही थी कि प्रवीण को काला बैग में रखा अपना लैपटाप और मोबाइल गायब होने का आभास हुआ। तत्काल उसने ट्रेन में स्काट कर रहे आरपीएफ उप निरीक्षक मणिनंद्र यादव को इसकी जानकारी दी। जिसे गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ उपनिरीक्षक मणिनंद्र यादव ने तत्काल सिपाही धर्मेंद्र जायसवाल और अभिमन्यू यादव के साथ ट्रेन के कई बोगियों की जमकर तलाशी ली। रनिंग ट्रेन में लाररोड और बिल्थरारोड में भी सघन चेकिंग किया। इस बीच संदिग्ध हालत में इसी बोगी के 72 नंबर सीट पर आरपीएफ ने बैग को ढूंढ निकाला। तब तक ट्रेन किड़िहरापुर पहुंच चुकी थी जिसे यात्री को सौंप दिया गया। बरामद लैपटाप और मोबाइल की कीमत करीब एक लाख 60 हजार बताया जा रहा है। जिसके बाद यात्री ने राहत की सांस ली।