साइबर क्राइम का मास्टर निकला 5वीं और 9वीं पास, रिटायर्ड दरोगा के भी खाते से उड़ाया 31 लाख
मिर्जापुर का मामलाः आरोपियों ने साइबर क्राइम से जुटाएं 25 करोड़ 39 हजार, अधिकांश का डाटा बरामद
मिर्जापुरः यूपी के मिर्जापुर जिले में साइबर टीम को बड़ी सफलता मिली है। सेवानिवृत्त दरोगा के खाते से 31 लाख रुपये गायब करने वाले दो साइबर क्रिमिनलों को पुलिस ने दबोच लिया है। आश्चर्यजनक बात यह है कि साइबर क्राइम के मास्टर बदमाश महज 5वीं और 9वीं कक्षा ही पास है। जिनसे पूछताछ में कई अहम राज सामने आये हैं। गिरफ्तार साइबर क्रिमिनलों के पास 39 हजार से अधिक लोगों के बैंक खाते का डाटा बरामद हुआ है। इनमें कई आईएएस, आईपीएस, जज व सेना के रिटायर्ड अधिकारी का बैंक डाटा शामिल है। इन लोगों ने अब तक सैकड़ों बैंक खाते से साइबर क्राइम के तहत करीब 25 करोड़ 39 हजार रुपये जुटा लिए थे।
साइबर पुलिस ने मनीष कुमार साह निवासी हाजीपुर मीठा साहबगंज झारखंड निवासी व संतोष कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से छह लाख रुपये भी बरामद किए है। मिर्जापुर जिले के चुनार थाना अंतर्गत जलालपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त दरोगा पुरनराम के बैंक खाते से 31 लाख रुपए उड़ाए जाने के मामले में दर्ज मुकदमे की जांच के दौरान ही पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है।