big breakingउत्तरप्रदेशक्राइमबलिया
भूमि विवाद में विकलांग को पाटीदारों ने पीटा
जख्मी पति के साथ पत्नी पहुंची भीमपुरा थाना
भूमि विवाद में विकलांग को पाटीदारों ने पीटा
जख्मी पति के साथ पत्नी पहुंची भीमपुरा थाना 

बलिया: जनपद बलिया के भीमपुरा थाना के सोधनपुर गांव में गुरुवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर पटीदारों ने विकलांग अंजनी यादव की जमकर पिटाई कर दी। जख्मी विकलांग पति को लेकर उनकी पत्नी धीरज देवी गुरुवार को भीमपुरा थाना पहुंची और लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया। जख्मी अंजनी यादव ने पटीदारों के दबंगई की जानकारी देते हुए आरोप लगाया कि पटीदार उसे डरा धमका कर उसके हिस्से की भूमि हड़पना चाहते है।










