big breakingउत्तरप्रदेशबलियाशिक्षा
बेल्थरारोड डीएवी के नए प्रिंसिपल हुए शिवशंकर प्रसाद कुसुमाकर, संभाला कार्यभार
अमरनाथ मौर्य के सेवानिवृति के बाद मिली जिम्मेदारी
बेल्थरारोड डीएवी के नए प्रिंसिपल हुए शिवशंकर प्रसाद कुसुमाकर, संभाला कार्यभार
अमरनाथ मौर्य के सेवानिवृति के बाद मिली जिम्मेदारी





बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में संचालित डीएवी इंटर कॉलेज के अब नए प्रिंसिपल शिवशंकर प्रसाद कुसुमाकर हुए है। उन्होंने डीएवी इंटर कॉलेज में बतौर प्रभारी प्रिंसिपल अपना कार्यभार संभाल लिया है। हालांकि संपूर्ण प्रशासनिक अधिकार के लिए अभी कुछ विभागीय प्रक्रिया शेष है। निवर्तमान प्रिंसिपल अमरनाथ मौर्य के सेवानिवृत के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है। शिवशंकर प्रसाद कुसुमाकर अब तक कॉलेज के प्रवक्ता और एनसीसी के प्रभारी थे।







