big breakingउत्तरप्रदेशक्राइमदेवरियाबलियावाराणसी

बलिया निवासी दो डकैत को ढूंढ रही गोरखपुर पुलिस, होगी कुर्की

गगहा मुठभेड़ में फरार चल रहे बलिया के दो डकैत के खिलाफ कुर्की करेगी गोरखपुर पुलिस, कोर्ट से मांगा आदेश

R News Manch

बलिया निवासी दो डकैत को ढूंढ रही गोरखपुर पुलिस, होगी कुर्की

गगहा मुठभेड़ में फरार बलिया के दो डकैत के खिलाफ कुर्की करेगी गोरखपुर पुलिस, कोर्ट से मांगा आदेश

बलिया: गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ कर फरार हुए बलिया जनपद के रसड़ा एवं गड़वार थाना क्षेत्र के निवासी दो डकैत के खिलाफ गोरखपुर पुलिस जल्द ही कुर्की की तैयारी में लगी है। इसके लिए गोरखपुर पुलिस फिलहाल न्यायालय की स्वीकृति के इंतजार में है। जिसके बाद फरार चल रहे बलिया के दो शातिर डकैत के खिलाफ जल्द ही कुर्की की कार्रवाई होगी। गोरखपुर क्राइम ब्रांच निरीक्षक नवीन कुमार मिश्र ने बताया कि 2021 से फरार चल रहे डकैत वीरेंद्र सिंह उर्फ साधु ग्राम छिब्बी खरौनी कोतवाली रसड़ा निवासी एवं टेंगर नट ग्राम खरहाटार थाना गड़वार बलिया निवासी के खिलाफ सीआरपीसी 83 यानी कुर्की की कार्रवाई किया जाना है। इसके लिए न्यायालय के अनुमति का इंतजार है। उन्होंने बताया कि दोनों फरवरी 2021 में डकैती की घटना को अंजाम देकर अपने साथी छोटका उर्फ ठूड़ी थाना सुखपुरा निवासी के साथ बाइक से भाग रहे थे। तत्कालीन गगहा थानाध्यक्ष रामप्रकाश सिंह के साथ उनकी मुठभेड़ हुई। दोनों पुलिस पर फायरिंग झोंककर भाग निकले। जबकि तीसरा साथी अवैध तमंचा कारतूस के साथ पकड़ लिया गया था। बताया जा रहा है कि दोनों फरार डकैत के खिलाफ गोरखपुर न्यायालय से 18 अप्रैल 2023 से ही गैरजमानती वारंट जारी है। जिनके खिलाफ 28 जनवरी 2024 को ही सीआरपीसी 82 की कार्रवाई के तहत उनके घर पर नोटिस चस्पा किया गया और गांव में डुगडुगी बजाई गई लेकिन अब तक दोनों डकैतों ने आत्मसमर्पण नहीं किया और न ही अब तक पकड़े गए। जिनके खिलाफ अब सीआरपीसी 83 के तहत कुर्की की कार्रवाई किया जाना है। वीरेंद्र सिंह के खिलाफ पहले भी गैंगस्टर एक्ट के तहत 3 नवंबर 2022 को कुर्की की कार्रवाई हो चुकी है। जबकि दूसरा डकैत टेंगर नट बलिया जनपद के सुखपुरा थाना का भी हिस्ट्रीशीटर है और इसके खिलाफ भी पकड़ी थाना के एक मामले में कुर्की की कार्रवाई की जा चुकी है।


R News Manch

Related Articles