कटोरा लेकर शिक्षा के लिए किया भिक्षा प्रदर्शन
नगरा में एक समान शिक्षा अभियान के अगुवा ने आमजन से किया अपील

बलियाः जनपद बलिया के नगरा चट्टी पर रविवार को एक समान शिक्षा की मांग को लेकर कटोरा लेकर भिक्षाटन किया गया। एक समान शिक्षा अभियान के अगुआ राधेश्याम यादव की अगुवाई में लोगों ने नगरा में कटोरा लेकर प्रदर्शन किया और आमजन से मुहिम में सहयोग की अपील की। प्रदर्शन के दौरान राधेश्याम यादव ने आमजन से अपील किया कि हमें भिक्षा नहीं, अपने बच्चों को शिक्षा चाहिए। उन्होंने आमजनता से अपील किया कि वे अपने क्षेत्र के सांसद, विधायक समेत सभी जनप्रतिनिधि से सीधे सवाल करें और वोटरों के बच्चों की शिक्षा के लिए भी नेताओं से चिंता करने को कहे। कहा कि जब नेता का बेटा भी सरकारी स्कूल में पढ़ेगा, तभी राजकीय स्कूलों की दशा सुधर सकेगी और सभी को समान शिक्षा का लाभ मिल सकेगा। राधेश्याम यादव ने कहा कि जो नेता इसे लेकर सहयोग न करें, उन्हें सरकारी सुविधाएं भी छोड़ देना चाहिए। उन्होंने देश में एक समान शिक्षा नीति लागू होने तक अपना आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। इस दौरान शिक्षा एक समान के संयोजक राधेश्याम यादव, कवि अरशद हिंदुस्तानी, अधिवक्ता राशिद कमाल पाशा, विनोद मानव, रामशरन यादव, रवि, परमानंद समेत अनेक लोग मौजूद रहे।