आग लगते ही पालतू कुत्तों ने मचाया शोर, गृहस्वामी ने भागकर बचाई जान
आधी रात को अगलगी में हजारों का सामान राख

रिपोर्टः राममिलन यादव
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर के वार्ड सं. 10 स्थित जीएमएएम स्कूल मैदान वाली गली में मंगलवार को आधी रात के बाद मदनलाल अकेला के घर में भीषण आग लगा। घर के पालतू कुत्तों ने शोर मचाया तो गृहस्वामी ने भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि हजारों का सामान जलकर स्वाहा हो गया।
कुत्तों की शोर ने बचाई गृहस्वामी की जान
कुत्तों की शोर सुन घर में सोए गृहस्वामी मदनलाल अकेला (65) ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। संकरे गली में स्थित मकान में लगी आग से मुहल्ले में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों से सूचना मिलने पर लखनऊ में मौजूद नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने आधी रात को ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद रात करीब सवा 12 बजे पहुंची अग्निशमन ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मदनलाल अकेला इन दिनों अपनी पत्नी और बच्चों का आकस्मिक निधन के बाद अकेले ही मकान में रहते थे। उन्हें दिखता भी कम है। अकेले रहने के कारण वे दो कुत्ते पाल रखे है। आधी रात को आग लगने पर घर के कुत्तों ने खुब शोर मचाया। जिससे जगे गृहस्वामी को आग लगने का आभास हुआ। जिसके बाद वे घर से निकलकर किसी तरह अपनी जान बचाई। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।