अखिलेश कुमार बने भीमपुरा थाना प्रभारी, आरएस नागर अब चितबड़ागांव के थानाध्यक्ष
बलिया एसपी ने कई थानों से किया तबादला, बलिया कोतवाल भी बदले, चितबड़ागांव इंस्पेक्टर लाइन हाजिर
रिपोर्टः राममिलन यादव
बलियाः जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु एसपी राजकरन नैय्यर ने कई थानों के थानाध्यक्ष, दरोगा और सिपाहियों का तबादला किया है। भीमपुरा थानाध्यक्ष रहे आरएस नागर को अब चितबड़ागांव का थानाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि चितबड़ागांव के थानाध्यक्ष रहे इंस्पेक्टर निहारनंदन कुमार और एसएसआई ओप्रकाश पांडेय को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही अपराध शाखा से इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार को भीमपुरा थाने का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया है। एसपी ने दुबड़ थाना के सिपाही विमलेश पटेल, रेवती थाना के सिपाही रामअवध राम को भी लाइन हाजिर किया है।
बलिया कोतवाल भी बदले, दुबहड़ और रेवती के सिपाही भी भेजे गए पुलिस लाइन
जनपद में सबसे ज्यादा विवादित रहे बलिया कोतवाल इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को अब मनियर थाने का चार्ज दिया गया है और अपराध शाखा से इंस्पेकटर राजीव सिंह को अब बलिया का प्रभारी निरीक्षक कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ट्रांसफर लिस्ट में मनियर इंस्पेक्टर रामजत राम यादव को अपराध शाखा, पुलिस लाइन से एसआई ज्ञानचंद्र शुक्ल को एसएसआई बांसडीह बनाया गया है। साथ ही दुबहड़ थाना के हेड कांस्टेबल चालक रामसिंह को थाना बांसडीह रोड और बांसडीहरोड से हेड कांस्टेबल महेंद्र कुमार सिंह को थाना दुबहड़ भेजा गया है।