चारपहिया की टक्कर से उछलकर सड़क किनारे महिला पर गिरी बाइक
बाइक सवार शिक्षक समेत महिला जख्मी, हालत गंभीर
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड में उभांव थाना के मुजौना गांव के पास बुधवार की शाम तेज रफ्तार चारपहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में बाइक सवार अमरेश यादव 42 वर्ष ग्राम सोनाडीह निवासी एवं शोभा देवी 45 वर्ष चंदनपट्टी मुजौना निवासी शामिल है। जिन्हें उपचार के लिए सीयर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने चिंताजनक हालत में दोनों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल अमरेश यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय कुशही हरनाटार में सहायक अध्यापक पद पर तैनात हैं। जो घटना के समय अपनी बाइक से घर जा रहे थे। इस बीच मुजौना गांव के पास तेज रफ्तार एक चारपहिया वाहन ने बाइक सवार शिक्षक अमरेश यादव को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक समेत अमरेश उछलकर सड़क किनारे खड़ी महिला शिला देवी पर जा गिरे। जिससे महिला का एक पैर और हाथ टूट गया। जबकि बाइक सवार शिक्षक अमरेश का बाया कंधा टूट गया बताया जा रहा है। वहीं हादसे के बाद चारपहिया वाहन चालक वाहन समेत निकल भाग जाने में सफल हो गया।