चार घंटे में ही पुलिस ने बरामद की चोरी हुई बाइक
उपलब्धिः अस्पताल से गायब हुआ बाइक पुलिस को मिश्रौली में मिला
बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना पुलिस ने सक्रियता का रिकार्ड बनाया है। अस्पताल परिसर से चोरी हुई बाइक को पुलिस ने महज चार घंटे में ही बरामद कर लिया। सीयर सीएचसी अस्पताल पर शनिवार को इलाज कराने आएं एक युवक की गायब हुई बाइक को पुलिस ने महज चार घंटे में ही बरामद कर लिया और बरामद बाइक को पुलिस चैकी से ही पुलिस ने उसे सुपुर्द कर दिया। जिससे युवक ने पुलिस की सक्रियता पर खुशी जाहिर की। उभांव थाना के नरला गांव निवासी रमेश यादव बेल्थरारोड नगर स्थित सीयर सीएचसी पर दोपहर 12 बजे के आसपास पहुंचे थे। जहां से उसकी बाइक गायब हो गई थी। बाइक चोरी की सूचना मिलते ही सीयर पुलिस चैकी इंचार्ज देवेंद्र कुमार सक्रिय हो गए और काफी देर बाद अस्पताल परिसर में ही मिली एक अन्य संदिग्ध बाइक के आधार पर मिश्रौली गांव से गायब बाइक को बरामद कर लिया।
अस्पताल से निकलने के बाद गायब हुई थी बाइक
सीयर सीएचसी अस्पताल पर डाक्टर को दिखाने के बाद अस्पताल से बाहर निकले तो रमेश यादव की बाइक गायब थी। युवक ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी और आनलाइन शिकायत भी किया। बाइक चोरी की सूचना मिलते ही सीयर पुलिस चैकी इंचार्ज देवेंद्र कुमार सक्रिय हो गए और काफी देर बाद अस्पताल के समीप ही एक संदिग्ध बाइक को बरामद किया। जिसके आधार पर पुलिस ने मिश्रौली गांव के एक घर से गायब बाइक को बरामद कर लिया और युवक के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि गायब बाइक के पास उसी तरह की एक अन्य बाइक खड़ी कर प्रभुनाथ गोंड दूसरे की बाइक लेकर चले गए थे।