big breakingबलिया

ब्लॉक में सचिव के नाम पर वसूली करता है प्राइवेट व्यक्ति

विडियो हुआ वायरल 

R News Manch

ब्लॉक में सचिव के नाम पर वसूली करता है प्राइवेट व्यक्ति

प्राइवेट व्यक्ति से काम ले रहे सचिव

विडियो हुआ वायरल

बलियाः सीयर ब्लाक क्षेत्र में तैनात सचिव इन दिनों प्राइवेट व्यक्ति पर निर्भर हो गए है। ब्लाक परिसर स्थित सचिव के टेबल पर अक्सर प्राइवेट व्यक्ति का कब्जा देखा जा रहा है। इसका एक विडियो वायरल हुआ तो ब्लाक प्रशासन के भी कान खड़े हो गए। हल्दीरामपुर ग्रामपंचायत के सचिव के टेबल पर बैठकर एक प्राइवेट व्यक्ति द्वारा विभागीय कार्य कराने का भरोसा दिया जा रहा है। वायरल विडियो वह पूरी ठसक के साथ सचिव के कुर्सी पर बैठा है। लोगों का आरोप है कि सचिव का सारा कार्य यही जनाव देखते है और अक्सर इस कुर्सी पर विभागीय रजिस्टर समेटते देखे जाते है। फिलहाल वे परिवार रजिस्टर की नकल जारी करने को लेकर अपनी व्यस्तता बता रहे है। हालांकि चर्चा है कि सचिव के नाम पर ब्लॉक में ठसक दिखाना और वसूली करने के ये आदि है।


R News Manch

Related Articles