
ब्लॉक में सचिव के नाम पर वसूली करता है प्राइवेट व्यक्ति
प्राइवेट व्यक्ति से काम ले रहे सचिव
विडियो हुआ वायरल
बलियाः सीयर ब्लाक क्षेत्र में तैनात सचिव इन दिनों प्राइवेट व्यक्ति पर निर्भर हो गए है। ब्लाक परिसर स्थित सचिव के टेबल पर अक्सर प्राइवेट व्यक्ति का कब्जा देखा जा रहा है। इसका एक विडियो वायरल हुआ तो ब्लाक प्रशासन के भी कान खड़े हो गए। हल्दीरामपुर ग्रामपंचायत के सचिव के टेबल पर बैठकर एक प्राइवेट व्यक्ति द्वारा विभागीय कार्य कराने का भरोसा दिया जा रहा है। वायरल विडियो वह पूरी ठसक के साथ सचिव के कुर्सी पर बैठा है। लोगों का आरोप है कि सचिव का सारा कार्य यही जनाव देखते है और अक्सर इस कुर्सी पर विभागीय रजिस्टर समेटते देखे जाते है। फिलहाल वे परिवार रजिस्टर की नकल जारी करने को लेकर अपनी व्यस्तता बता रहे है। हालांकि चर्चा है कि सचिव के नाम पर ब्लॉक में ठसक दिखाना और वसूली करने के ये आदि है।