आमजन की नब्ज पकड़ दिलों में छा रहे राजेश सिंह दयाल
बेल्थरारोड में लगेगा दो दिवसीय वृहद हेल्थ मेगा कैंप 19 से
आमजन की नब्ज पकड़ दिलों में छा रहे राजेश सिंह दयाल
बेल्थरारोड में लगेगा दो दिवसीय वृहद हेल्थ मेगा कैंप 19 से
सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में दयाल फाउंडेशन ने मचाया राजनीतिक धमाल
बलियाः लोगों की नब्ज पकड़ आमजन के दिलों में छाने लगे है राजेश सिंह दयाल क्योंकि महज तीन माह में ही सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में कई भव्य मेगा हेल्थ कैंप का सफल आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों का निशुल्क जांच और दवा का वितरण किया गया। स्वास्थ्य क्षेत्र में पिछड़ा बलिया और देवरिया जनपद के सुदूर इलाकों में हाईटेक हेल्थ कैंप स ेअब तक हजारों लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल चुका है। मंशा भले ही राजनीतिक महत्वकांक्षा का हो लेकिन बिना किसी पद के आमजन के लिए बड़े पैमाने पर हेल्थ कैंप लगाना अपनेआप में बड़ा जनसेवा है। यूपी के राजधानी के चर्चित दयाल फाउंडेशन की अचानक बलिया और देवरिया जनपद में सक्रियता बढ़ गई है। आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दयाल फाउंडेशन के चेयरमैन राजेश सिंह दया की इन क्षेत्रों में सक्रियता ने कई बड़े दिग्गज नेताओं की धड़कनों को बढ़ा दिया है।
बेल्थरारोड में लगेगा दो दिवसीय वृहद हेल्थ मेगा कैंप 19 से
– बलिया बलिदान दिवस पर बेल्थरारोड में भी दयाल फाउंडेशन द्वारा 19 और 20 अगस्त को दो दिवसीय हेल्थ मेगा कैंप का आयोजन किया जायेगा। इसकी तैयारी जोरों पर है। बेल्थरारोड नगर के मिडिल स्कूल परिसर में इसकी तैयारी की जा रही है। जिससे हजारों आमजन को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। इस हेल्थ कैंप में लखनऊ के प्रसिद्ध हड्डी, स्त्री, कार्डियोलाॅजी (हृदय), स्वास, आंख, कान, नाक, स्कीन, बाल एवं प्रसूति समेत अनेक बीमारियों के स्पेशलिस्ट डाक्टर की टीम मौजूद होंगे और अत्याधुनिक चिकित्सा यंत्रों के साथ पूरी तन्मयता से उपचार करेंगे। दयाल फाउंडेशन के सौजन्य से मेगा हेल्थ कैंप में आमजन का निशुल्क जांच होगा और निशुल्क दवा का वितरण किया जायेगा।