घूसखोर रजिस्टार कानूनगो को एंटी करप्शन ने पकड़ा
27 सौ नगद के साथ गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा
घूसखोर रजिस्टार कानूनगो को एंटी करप्शन ने पकड़ा
27 सौ नगद के साथ गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील में तैनात रजिस्टार कानूनगो राघवेंद्र सिंह को तहसील परिसर में रिश्वत लेते हुए मंगलवार को गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। भू अभिलेख में नाम सुधारने के लिए रजिस्टार कानूनगो ने पीड़ित से 27 सौ रुपया की मांग किया था। जबकि 15 सौ रुपया पहले ही ले चुके थे। पीड़ित सोनालाल ग्राम अतरौल निवासी के शिकायत पर मंगलवार को भ्रष्टाचार निवारण संगठन गोरखपुर की टीम बेल्थरारोड पहुंची। एंटी करप्शन इंचार्ज निरीक्षक संतोष कुमार दीक्षित के अगुवाई में ट्रैप को सकुशल अंजाम दिया गया। दोपहर पौने दो बजे टीम ने 27 सौ रुपया रिश्वत लेते हुए रजिस्टार कानूनगो राघवेंद्र सिंह को दबोच लिया। जिसके बाद तहसील में हड़कंप मच गया। एंटी करप्शन की टीम उन्हें लेकर सीधे उभांव थाना के गई। जहां से उन्हें वाराणसी भ्रष्टाचार निवारण शाखा भेज दिया गया। पीड़ित सोना लाल ने बताया कि भू अभिलेख में गलत नाम को सुधारकर सही करने के लिए उनसे पहले 15 सौ रुपया लिया गया था। 27 सौ रुपया और लेने के लिए रजिस्टर कानूनगो कई दिनों से उन्हें दौड़ा रहे थे। छापामारी टीम में ट्रैप टीम प्रभारी एवं एंटी करप्शन निरीक्षक सतोष कुमार दीक्षित, निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, निरीक्षक श्री सुबोध कुमार, एसआई नीरज कुमार सिंह, सिपाही चन्द्रभान मिश्रा, चन्द्रभान वर्मा, पंकज मौर्या, रुपेश कुमार सिंह, आनन्द कुमार यादव शामिल थे। गिरफ्तार रिश्वत लेने वाला रजिस्टार कानूनगो राघवेंद्र सिंह जनपद बलिया के सिकंदरपुर तहसील अंतर्गत खेजुरी का मूल निवासी है। जो लंबे समय से बेल्थरारोड तहसील पर तैनात था।