बलियाः सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से दुखी सपाईयों ने जनपद बलिया के बेल्थरारोड में दीपावली नहीं मनाया और बुधवार को अखोप चट्टी पर विशाल सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा और वृहद भंडारा का आयोजन किया।
पूर्व विधायक और पूर्व जिलाध्यक्ष समेत जुटे अनेक सपाई दिग्गज
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक सनातन पांडेय, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव की मौजूदगी में सैकड़ों सपाईयों ने मुलायम सिंह यादव को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। समाजसेवी रामविलास कुशवाहा और प्रधान प्रतिनिधि विरेंद्र यादव के देखरेख में हुए समारोह में श्रद्धांजलि अर्पितकर हजारों लोग भंडारा में शामिल हुए।
बोले पूर्व विधायक सनातन पांडेय
पूर्व विधायक सनातन पांडेय ने सपा संरक्षक को देश के सबसे बड़े समाजवादी नेता की कमी की भरपाई संभव नहीं है। वे करोड़ों समाजवादी नेता के अगुआ थे। जिनके नेतृत्व में समाजवाद का किला कई प्रांतों में मजबूत हुआ।
बोले पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव
पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के संघषों पर वस्तिार से चर्चा किया और विशाल समाजवादी किला के निर्माण में उनके योगदान को दुनियाभर के समाजवादियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया। कहा कि समाजवादी नेता तो बहुत होंगे लेकिन मुलायम सिंह यादव के समाजवाद ने देशभर के गरीबों और शोषितों को नया जीवन दिया था। कहा कि मुलायमवादी समाजवाद को यूपी का हर एक समाजवादी आगे बढ़ाने का संकल्प ले चुका है।
विख्यात लोकगीत गायकों ने दी भावभिनी श्रद्धांजलि
इसके पूर्व विख्यात लोकगीत गायक रामकृपाल यादव, चंद्रकिशोर पांडेय, पप्पू पांडेय, रामाशिष यादव, मंगलदेव यादव ने सपा संरक्षक के निधन पर अपने गीतों से सभी को भावविभोर कर दिया। देर रात तक चले भंडारा में हजारों लोग शामिल हुए। इस दौरान सपा नेता मऊ जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव, वरिष्ठ सपा नेता मतलूब अख्तर, रमाशंकर यादव बाउल, सोनू यादव, इरफान अहमद, ध्रुव यादव, आनंद यादव, अंचल यादव, अंगद यादव, जयनाथ यादव, राजेंद्र प्रताप सिंह मिट्ठू समेत अनेक लोग मौजूद रहे।