प्रेम चढ़ा परवान तो मजहब भूल मंदिर में हिना परवीन ने लिए सात फेरे
इस शादी की है हो रही चर्चा, जाने क्या है मामला

बलियाः जनपद बलिया के रसड़ा स्थित श्रीनाथ बाबा मंदिर में परवीन ने अपने प्रेमी विशाल के साथ सात फेरे लगाएं तो इस शादी की चर्चा तेज हो गई। क्षेत्रीय सामाजिक लोगों की मौजूदगी में मंगलवार को विधिवत शादी किया गया। इसके पहले परिजनों द्वारा दोनों के बीच मजबूत होते संबंध का जमकर विरोध जारी था।
प्रेम चढ़ा परवान तो मजहब की बंदिशों को भूल फरार हुए प्रेमी युगल, कराई गई शादी
जिसके कारण रविवार को ही दोनों अपने घर से फरार हो गए। परिजनों की शिकायत पर नगरा थाना पुलिस ने प्रेमी युगल को मंगलवार को खोज निकाला लेकिन दोनों ही बालिग होने का दावा करते हुए अपनी मर्जी से साथ रहने की जिद पर अड़े रहे। घंटों पंचायत के बाद भी प्रेमी युगल की जिद बना रहा तो क्षेत्रीय सामाजिक लोगों की मौजूदगी में पास के नाथ बाबा मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हिना परविन ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विशाल के साथ सात फेरे ले लिए। जिसके बाद इस अनोखे शादी की चर्चा शुरु हो गई। इस शादी का विडियो बनाकर कुछ लोगों ने बुधवार को सोशल साइट पर डाल दिया। जो खूब वायरल हो रहा है।