असलहा के साथ चलते है पशु तस्कर, भीमपुरा पुलिस ने दबोचा
तीन पशु तस्कर गिरफ्तार, पिकअप पर लदे तीन मवेशी भी बरामद

बलियाः जनपद बलिया के भीमपुरा थाना पुलिस ने बेलौली मार्ग पर चेकिंग के दौरान तीन पशु तस्करों को अवैध तमंचा और धारदार हथियार के साथ पकड़ लिया। जिनके पास से पुलिस ने पिकअप पर लदे तीन गोवंशीय मवेशी भी बरामद किया है। गिरफ्तार पशु तस्करों की पहचान दिव्य प्रकाश सिंह उर्फ आकाश सिंह ग्राम रक्सा थाना पकड़ी, सूरज राजभर ग्राम शाहपुर टिटिहा थाना भीमपुरा और दिलीप सोनकर ग्राम परसिया खुखुंदू देवरिया निवासी के रुप में किया गया। जिन्हें पुलिस ने बुधवार को संबंधित धाराओं में निरुद्धकर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
अवैध तमंचा, धारदार हथियार बरामद, तीन गोवंशीय मवेशी हुए मुक्त
भीमपुरा थानाध्यक्ष आरएस नागर ने बताया कि पकड़े गए पशु तस्करों के पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो अवैध चाकू बरामद किया गया है। पुलिस ने तस्करों के पिकअल यूपी 60 8817 को जब्त कर लिया और उस पर लदे तीन गोवंशीय मवेशी को मुक्त कराया गया। इसके लिए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बेलौली मार्ग पर पुलिस ने घेराबंदी किया था। जहां बेलौली की तरफ से बेल्थरारोड के रास्ते भागलपुर की तरफ जा रहे पिकअप को को पुलिस ने रोक लिया और सभी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।