big breakingक्राइमबलिया
पीएम सीएम को गाली देने से रोकने वाले भाजपा नेता पर कैंची ताना, बाल बाल बचे नेता जी
बेल्थराबाजार गांव हुई घटना, कार्रवाई की मांग
बलिया: जनपद बलिया के उभांव थाना के बेल्थराबाजार गांव के पास सार्वजनिक स्थल पर पीएम सीएम को गाली देने का विरोध करने पर युवक ने भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश मिश्र पर कैंची तान दिया। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता बरतते हुए हमलावर को पकड़ लिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। इसके पहले दबंग युवक ने पीएम सीएम को जमकर गाली देते हुए आपत्ति टिपण्णी की। जिसका विरोध करने पर युवक ने पहले डंडे से भाजपा नेता को पीटना चाहा, जिससे बच जाने पर युवक ने पास के एक दुकान से कैंची उठाकर तान दिया। मौके तनाव बढ़ता देख दबंग युवक निकल भागा। घटना से सहमे पीड़ित भाजपा नेता ने उभांव पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।



