650 बाढ़ पीड़ितों को एसडीएम ने दिया राशन और 300 को तिरपाल
ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह के गांव में बंटा राहत सामग्री
बलिया: जनपद बलिया में सरयू किनारे बाढ़ से बेल्थरारोड के तटवर्ती प्रभावित इलाकों में गुरुवार को बेल्थरारोड एसडीएम दीप शिखा सिंह ने राहत सामग्री वितरित किया। नदी का पानी घटते ही प्रभावित गांवों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। साथ ही विभिन्न गांव में 650 बाढ़ पीड़ितों को एसडीएम ने राशन और 300 को तिरपाल दिया।
तुर्तीपार में मौजूद रहे ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह
एसडीएम दीपशिखा सिंह ने तुर्तीपार गांव में ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह के साथ बाढ़ प्रभावित 300 परिजनों को राशन और 100 परिजनों को तिरपाल और दवा का कीट प्रदान किया। इस दौरान तहसीलदार ओपी पांडेय भी मौजूद रहे। जबकि चैनपुर गांव में 300 को राशन 100 अति प्रभावितों को तिरपाल, टंगुनिया गांव में प्रधान प्रतिनिधि महेश यादव के साथ 50 के बीच राशन और 50 को तिरपाल आदि वितरित किया गया। आपको बता दें कि सरयू के जलस्तर में कमी होते ही बाढ़ प्रभावित गांव के निचले इलाकों में साफ सफाई और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया।