Read Time:1 Minute, 9 Second
बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के मधुबन रेल क्रॉसिंग के पास शुक्रवार की सुबह किसी ट्रेन से 32 वर्षीय अज्ञात युवक की गिरकर मौत हो गई। जिसका शव सुबह राहगीरों ने रेल पोल संख्या 34/06 के पास देखा और स्थानीय उभांव थाना और जीआरपी पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पास के कुशहा भांड और तेंदुआ गांव के लोगों की भीड़ जुट गई।
नहीं हो सकी युवक की पहचान
घटनास्थल पर आसपास के कई गांवों के लोग जुटे। तेंदुआ के प्रधान प्रतिनिधि विरेंद्र यादव भी पहुंचे और युवक के पहचान की कोशिश की लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सका। मृतक काला फुलपैंट और आसमानी शर्ट पहने हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।