बलिया में 14 दरोगा और सिपाहियों को एसपी ने दी नई तैनाती
रज्जन द्विवेदी बने टंगुनिया चौकी प्रभारी
बलियाः जनपद बलिया में पुलिसिंग दुरुस्त करने के लिए एसपी राजकरन नैययर ने 14 दरोगा आौर सिपाहियों को नई तैनाती दिया है। इसमें पांच दरोगा, एक हेड कांस्पेटबल और आठ महिला सिपाही और सिपाही शामिल है। एसपी ने एसआई मदन पटेल को पुलिस लाइन से एसएसआई थाना कोतवाली भेजा गया है।
पुलिस लाइन से उभांव थाना तैनात हुए रविंद्र पटेल
बलिया पुलिस लाइन में तैनात एसआई रविंद्र पटेल को उभांव थाना, दरोगा तुलसी प्रसाद को यूपी 112 से सिकंदरपुर थाना और एसआई राजेंद्र यादव को चितबड़ागांव थाना से थाना मनियर भेजा गया है।
सहतवार से एसआई रज्जन द्विवेदी अब टंगुनिया चौकी प्रभारी बनाएं गए
जबकि सहतवार थाना से एसआई रज्जन द्विवेदी को थाना उभांव के तहत चौकी प्रभारी टंगुनिया बनाया गया है। यहां के तत्कालीन चौकी इंचार्ज दिनेश शर्मा को विगत माह एसपी ने भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड कर दिया था। जिन पर महिलाओं द्वारा पैसा मांगने और गलत तरीके से गांजा में युवक को जेल भेजने संबंधित आरोप लगाते हुए विडियो वायरल हुआ था।
पुलिस लाइन से भी तीन सिपाही को मिली तैनाती
पुलिस लाइन से हेड कांस्टेबल चंद्रजीत यादव को नरही, यूपी 112 थाना कोतवाली से महिला सिपाही प्रियंका यादव को महिला स. प्रकोष्ठ, रसड़ा थाना से सिपाही कुलदीप जायसवाल, दोकटी थाना के सिपाही विमल कुमार, सहतवार से शोभनाथ को यूपी 112 भेजा गया है। जबकि पुलिस लाइन से सिपाही चंद्रजीत सिंह यादव को बैरिया थाना, पुलिस लाइन से महिला सिपाही माहेश्वरी देवी को अभियोजन कार्यालय, पुलिस लाइन से विक्रांत साहनी को थाना बांसडीह और आशीष कुशवाहा को यूपी 112 पीआरबी से का. मु. थाना नरही भेजा गया है।