क्राइमबलिया

बंद पड़े घर से नगदी और सोने के आभूषण समेत हजारों की चोरी

सहकारी प्रकोष्ठ लखनऊ पुलिस मुख्यालय में चतुर्थ पद पर कार्यरत है गृहस्वामी

R News Manch

बलियाः जनपद बलिया के नगरा थाना क्षेत्र में इंदौली मलकौली गांव निवासी श्रवण कुमार के बंद पड़े घर में ताला तोड़ नगदी और हजारों सामान चोरी हो गया। मामले में पुलिस ने तीन संदिग्ध चोरों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम इंदौली मलकौली निवासी श्रवण कुमार सहकारी प्रकोष्ठ लखनऊ पुलिस मुख्यालय में चतुर्थ पद पर कार्यरत है। जिनके घर पर छ माह से ताला लगा था। इनकी भाभी इसरावती देवी भी बंगाल रहती है। जो 13 अक्टूबर को घर पहुंची तो ताला टूटा देखकर अपने परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे श्रवण कुमार ने चोरों द्वारा घर में ताला तोड़ हजारों के सामान के चोरी होने की पुष्टि की। श्रवण कुमार के अनुसार चोरी गए सामानो में घर में रखा चंदी का एक पायल, सोने का लोकेट लगा हुआ मंगलसूत्र, सोने का कानटाप्स, सोने की नाक की कील, 20 हजार नगद और अनाज की बोरी शामिल है।


R News Manch

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *