big breakingक्राइमबलिया

नगरा में 11 नामजद और 45 अज्ञात पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

नाबालिग संग बर्बरता से आक्रोशित ग्रामिणों द्वारा रास्ता रोकने के मामले में हुई कार्रवाई

2 0
R News Manch

Read Time:2 Minute, 25 Second

बलियाः जनपद के नगरा थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी का अपहरण कर बर्बरता करने और हाथ का नस काट अधमरा कर फेंक दिए जाने के मामले में सड़क पर उतरकर नाराजगी जताने वालों पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है। विगत 16 अक्टूबर को ताड़ीबड़ागांव में सड़क जामकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करने वालों के खिलाफ नवागत थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने 11 नामजद और 45 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है।
इन 11 नामजद पर हुआ मुकदमा
पुलिस के अनुसार 16 अक्टूबर को ताड़ीबड़ागांव में सड़क पर लोहे की राड, पंडाल का पाइल, बास बल्ली रखकर सड़क जाम करने और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाने के मामले में कार्रवाई हुआ है। जहां भीड ने राहगिरों से अभद्रता भी किया और नाबालिग संग हुए घटना में पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने की जानकारी देने के बावजूद पुलिस प्रशासन से अभद्रता करने और नारेबाजी करने के पुलिस ने आरोप लगाएं है। इसके तहत पुलिस ने सोनू सिंह ग्राम वीरचंद्रहा, राजीव सिंह चंदेल उर्फ राजू एवं सोनू सिंह ग्राम नगरा कस्बा, युवराज सिंह उर्फ टाईगर ग्राम ताड़ीबड़ागांव, सबरजीत सिंह, पतलू सिंह, कृपाशंकर, लक्की सिंह, अमीत सिंह, सुशील सिंह समेत 11 नामजद और 40 से 45 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धारओं में मुकदमा लिखा है।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
16 अक्टूबर को हुए सड़क जाम के मामले नगरा पुलिस ने 17 अक्टूबर को दोपहर में नगरा एसओ ब्रजेश सिंह ने भादवि की धारा 143, 147, 149, 341, 188, 323, 504, 506 एवं 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिसकी जांच भी कर रही है।

Happy
Happy
7 %
Sad
Sad
57 %
Excited
Excited
7 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
29 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%