भागलपुर पुल पर बाइक से पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह
ओवरलोड गाड़ी के परिचालन रोकवाने की निर्माण निगम ने की शिकायत
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड में तुर्तीपार भागलपुर पुल पर बुधवार को यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी बाइक से पहुंचे और पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान सेतु निर्माण निगम के अधिकारियो ने मंत्री से निर्माण के दौरान ओवरलोड वाहनों के आवागमन पर सख्ती से रोक लगवाए जाने की अपील की। मंत्री के बाइक से पहुंचते ही लोगों की भीड़ लग गई और अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष भी रहे मौजूद, पांच दिन के लिए बंद है पुल पर वाहनों का आवागमन
इस दौरान भाजपा नेता छट्ठू राम, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, निर्माण निगम के अधिकारी समेत अनेक लोग मौजूद रहे। आपको बता दें कि पुल के मरम्मत के लिए फिलहाल 17 अक्टूबर से ही पुल पर सभी छोटे बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। जिसके कारण दो दिन पूर्व ही योगी सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही भी सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा के साथ इसी पुल को बाइक से पारकर बलिया से अपने गृहजनपद देवरिया को रवाना हुए थे।