बलियाः जनपद बलिया के ताड़ीबड़ागांव में मंगलवार की शाम योगी सरकार के दो मंत्री पहुंचे और नाबालिग संग बर्बरता मामले में पीड़िता के परिजनों से मुलाकात किया। इस दौरान पुलिसिया कार्रवाई पर कई तरह के सवाल उठे। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। योगी सरकार के कारागार राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु और सुरेश राही के साथ बांसडीह विधायक केतकी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।
इलाज में नहीं होगी कमी, बढ़ेंगी धाराएं
राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि पीड़िता के इलाज में किसी तरह की कमी नहीं आयेगी। इसके लिए शासन स्तर से हर तरह की मदद की जायेगी। उन्होंने मामले में धाराएं बढ़ाएं जाने के लिए पुलिस प्रशासन को निर्देशित भी किया और कहा कि ऐसी घटनाएं किसी एक बदमाश द्वारा नहीं घटित की जा सकती है। मामले में शामिल अन्य बदमाशों को भी चिंहितकर कार्रवाई के लिए वे एसपी से वार्ता करेंगे। उन्होंने मामले किसी भी दोषी न बख्सने और कड़ी कार्रवाई होने का क्षेत्रवासियों को भरोसा दिया।
मंत्री सुरेश राही ने व्यक्त की संवेदना
स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री सुरेश राही ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया और ऐसी घटना की घोर निंदा की। उन्होंने पीड़िता के इलाज और परिजनों के सुरक्षा को लेकर भी लोगों आश्वासत किया। कहा कि सरकार हर बिंदुओं पर गंभीर है। मामले में किसी भी दोषी को नहीं छोड़ा जायेगा।
भावुक हुई विधायक केतकी सिंह
नगरा में पीड़ित परिवार से मिलने के दौरान बांसडीह विधायक केतकी सिंह भावुक हो गई। उन्होंने पीड़ित बिटिया के जल्द ही स्वस्थ्य होने की कामना की। कहा कि ऐसी घटनाओं में दोषियों पर सख्त कार्रवाई के लिए सरकार पूरी तरह से सजग है।
मौजूद रहे नेता और क्षेत्रवासी
मंत्री द्वय के पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, भाजपा नेता छट्ठू राम, आलोक शुक्ला, देवनारायण प्रजापति, अरविंद सिंह, सूयप्रकाश सिंह, राजकुमार कन्नौजिया, शशि जायसवाल समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
Read Time:3 Minute, 8 Second