एसडीएम ने सुनी फरियाद, लेखपालों ने बांधी काली पट्टी
समाधान दिवस पर नहीं निपटा एक भी मामला
समाधान दिवस पर एसडीएम ने सुनी फरियाद
नहीं निपटा एक भी मामला
बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना पर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस पर एसडीएम एआर फारुकी ने आमजन की फरियाद सुनी। इस दौरान बारिश के मौसम के कारण महज दो ही आवेदन पहुंचे लेकिन राजस्व और भूमि विवाद संबंधित मामला होने के कारण एक भी मामलों का तत्काल निस्तारण नहीं हो सका। एसडीएम ने संबंधित गांव के लेखपाल और राजस्व अधिकारियों को पुलिस टीम के साथ मौका मुआयना कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। मुजौना गांव की प्रधान गीता देवी ने अपने गांव में स्कूल के समीप मुर्गी फार्म से हो रहे बदबू से संक्रमण की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। जबकि दो अन्य गांव के भूमि विवाद के मामले में एसडीएम ने तहसीलदार पंकज शाही को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है। इस मौके पर एसडीएम के साथ तहसीलदार पंकज शाही, उभांव क्राइम इंस्पेक्टर राकेश सिंह, रजिस्टार कानूनगो विक्रम सिंह, लेखपाल आलोक रंजन, महात्म प्रसाद समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
लेखपालों ने बांधी काली पट्टी, पुलिसिया रवैया के खिलाफ जताया विरोध
यूपी के भदोही जनपद में लेखपाल को पुलिस द्वारा पीटे जाने के विरोध में स्थानीय लेखपालों ने शनिवार को बलिया जनपद में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। उभांव और भीमपुरा समेत जनपद भर के थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस पर भी लेखपाल काली पट्टी बांधकर मौजूद रहे और काम करते हुए पुलिसिया रवैया के खिलाफ नाराजगी जताया। इस मौके पर लेखपाल संघ के उपमंत्री प्रशांत पासवान, कैशर जमाल, अच्छेलाल, महात्म प्रसाद, आलोक रंजन, भूपेंद्र प्रजापति, मनीषमणि, रविंद्र यादव, प्रदीप कुमार, सत्यानंद, विनय प्रताप, दिलीप, मनीष वर्मा समेत अनेक लेखपाल मौजूद रहे।