big breakingबलिया
बेल्थरारोड की एसडीएम हुई सीमा पांडे और एआर फारूकी बने बैरिया न्यायिक
रसड़ा एसडीएम सर्वेश यादव को अब सिकंदरपुर न्यायिक की जिम्मेदारी
Read Time:53 Second
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड के एसडीएम एआर फारूकी को अब बैरिया न्यायिक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि सिकंदरपुर न्यायिक एसडीएम सीमा पांडे को अब बेल्थरारोड का नया एसडीएम बनाया गया है। डीएम रवींद्र कुमार ने जनपद के चार एसडीएम को इधर से उधर किया है। बैरिया न्यायिक एसडीएम रहे सदानंद सरोज को रसड़ा तहसील का एसडीएम बनाया गया है। जबकि रसड़ा के एसडीएम सर्वेश यादव को अब सिकंदरपुर न्यायिक एसडीएम की नई जिम्मेदारी दी गई है। अचानक बलिया के चार एसडीएम को इधर से उधर करने के नए आदेश से तहसीलों में हड़कंप मचा हुआ है।