
बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड नगर में टाउनएरिया की गुमटीनुमा दुकान में संचालित भारत बूट हाउस का ताला खोलने के दौरान शुक्रवार की सुबह अचानक विद्युत करंट उतरने से हाजी एकरार अहमद (50) की मौत हो गई। मृतक एकरार अहमद घटना के समय अपनी दुकान खोलने पहुंचे थे और दुकान का ताला खोल रहे थे। इस बीच शटर में आए करंट की चपेट में आ गए। आसपास से आते जाते लोग देख समझ रहे थे कि वे अपना दुकान खोल रहे है किंतु काफी देर तक जब वे ताला के पास ही बैठे रहे तो पड़ोस के लोगों ने उसकी सुध ली तो करेंट लगने की भनक मिलते ही हड़कंप मच गया। जिन्हें तत्काल सीयर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक नगर के अमुरतानी मुहल्ला के निवासी है। जो अपने पीछे तीन पुत्र और तीन पुत्री से भरा पूरा परिवार छोड़ गए। हादसे के बाद उनके घर के पास लोगों की भीड़ जुट गई।