महापुरुषों के नाम पर बने छह प्रवेश द्वार की नहीं हुई मरम्मत
अरबाज खान ने उठाई आवाज
महापुरुषों के नाम पर बने छह प्रवेश द्वार की नहीं हुई मरम्मत, अरबाज खान ने उठाई आवाज
बलिया : जनपद बलिया के विधानसभा बेल्थरारोड में विधायक निधि से बनाए गए छह प्रवेश द्वार की मरम्मत नहीं होने से सभी बदरंग हो चुके हैं। राजनीतिक द्वेष के कारण इसे लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के नाम पर पहले ढक दिया गया और फिर अराजकतत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसे लेकर विधायक हंसू राम ने मई 2023 में विशेषाधिकार का हनन बताकर सदन में आवाज उठाया तो जिला प्रशासन में खलबली मच गई थी। इसके मरम्मत की जिम्मेदारी पूर्व सीडीओ ने ब्लाक प्रशासन को दी थी, लेकिन अब तक मरम्मत नहीं हो सकी है। क्षेत्र में अटल बिहारी वाजपेयी प्रवेश द्वार, सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रवेश द्वार, डा. राममनोहर लोहिया प्रवेश द्वार, महाराजा सुहेलदेव प्रवेश द्वार, जननायक चंदशेखर प्रवेश द्वार बनाया गया था। समाजसेवी अरबाज खान ने रविवार को दोपहर 3 बजे पत्रकारों के समक्ष जिला प्रशासन से इसके मरम्मत की मांग की है और इसे क्षतिग्रस्त कर बदरंग रखने की साजिश को महापुरुषों का अपमान बताया। साथ ही इसे गंदी राजनीति का हिस्सा बताते हुए इसकी घोर निंदा की।
बीडीओ शिवांकित वर्मा ने कहा कि महापुरुषों के नाम पर विधायक निधि से क्षेत्र में बने प्रवेश द्वार फिलहाल क्षतिग्रस्त है। जिसे जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा।