मंकी अटैक: लंगूर के झुंड के हमले से 20 लोग चोटिल
एसडीएम ग्रामीणों ने लगाई गुहार
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत मिश्रौली गांव में लंगूर के झुंड के आतंक से आमजन दहशत में है। पिछले एक सप्ताह में लंगूर के हमले से करीब 20 लोग चोटिल हो गए है। ग्रामीणों ने अधिवक्ता गंगेश मिश्रा के साथ शनिवार को एसडीएम निशांत उपाध्याय को लिखित ज्ञापन देकर वन विभाग की मदद से राहत दिलाने की मांग की है। जख्मी मुकेश मिश्र ने बताया कि गांव में करीब 50 की संख्या में लंगूर बन्दर का झुंड हमला कर रहा है। जिससे बचने के प्रयास में आमजन गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। लंगूर से बचने के प्रयास में दौड़ने के दौरान गिरकर अब तक मुकेश मिश्रा 42 वर्ष, अधिवक्ता गंगेश मिश्रा 54 वर्ष, बृजेश मिश्रा 41 वर्ष, श्रवण प्रजापति 40 वर्ष, कृष्ण कुमार मिश्र 45 वर्ष, अजीत मिश्र 46 वर्ष, आरुषि कुमारी 9 वर्ष, शिवांश कुमार मिश्र 15 वर्ष समेत 20 लोग जख्मी हो चुके है। जिसके भय से लोग गांव में अपने घर के छत पर भी नहीं जा रहे हैं।