big breakingउत्तरप्रदेशदेवरियाबलियाराजनीति

22 दिसंबर के हुंकार रैली को गोरखपुर प्रशासन ने नहीं दी अनुमति, मद्धेशिया वैश्य महासभा की हुंकार रैली हुई स्थगित 

अब 23 मार्च 2025 को हो सकती है हुंकार रैली

0 0
R News Manch

Read Time:5 Minute, 32 Second

22 दिसंबर के हुंकार रैली को गोरखपुर प्रशासन ने नहीं दी अनुमति, मद्धेशिया वैश्य महासभा की हुंकार रैली हुई स्थगित

अब 23 मार्च 2025 को हो सकती है हुंकार रैली 

लखनऊ: मद्धेशिया वैश्य महासभा के द्वारा 22 दिसंबर को गोरखपुर की प्रस्तावित विशाल हुंकार रैली फिलहाल स्थगित कर दी गई है। यूपीपीसीएस परीक्षा के कारण गोरखपुर प्रशासन ने रैली की अनुमति नहीं दी है। मद्धेशिया वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासनिक अनुमति की अड़चन के कारण रैली को फिलहाल स्थगित किया जा रहा है, जल्द ही इसके नए तिथि की घोषणा की जाएगी लेकिन रैली की तैयारी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रैली गोरखपुर में उसी स्थान पर होगी और संभवत इसकी तिथि मार्च में तय होगी।

 

 

हुंकार रैली की आगामी सम्भावित तिथि 23 मार्च 2025 हो सकती है

– उत्तर प्रदेश मध्यदेशीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहा कि आगामी 22 दिसम्बर को गोरखपुर में आयोजित होने वाली हुंकार रैली प्रशासनिक अड़चनों के कारण फिलहाल स्थगित की जा रही है। जो अब सम्भावित तिथि 23 मार्च 2025 दिन रविवार को गोरखपुर में ही आयोजित किया जाएगा। हालांकि इसके लिए अभी अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है। इसके लिये प्रदेश संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी जनपदों के जिलाध्यक्ष व जिला संयोजक के साथ बैठक कर अन्तिम निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश भर के कार्यकर्ता अपने-अपने जनपदों में लगातार तन मन धन से मेहनत कर रहे हैं, हम उनसे अपील करते हैं कि हुंकार रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए वे आगे भी एकजुट होकर अपने समाज के बीच जाते रहे और रैली का प्रचार प्रसार वृहद रूप से करते रहे ताकि आगामी समय में रैली और भी भव्य हो सके।

 

उत्तर प्रदेश मध्यदेशीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रतन गुप्ता बताया कि मद्धेशिया कान्दू हलवाई वैश्य समाज का इतिहास काफी स्वर्णिम एवं गौरवशाली रहा है। राष्ट्र निर्माण में मद्धेशिया कान्दू वैश्य समाज का योगदान अतुलनीय है। लेकिन राजनैतिक पार्टियों द्वारा हमारी लगातार सामाजिक, राजनैतिक उपेक्षा होती रही है, हमारे स्वाभिमान पर चोट किया जा रहा है। हमें मानसिक गुलाम बनाने के लिए हमारे इतिहास को मिटाया जा रहा है। इसे तब तक बदला नहीं जा सकता, जब तक हमारी आवाज एक नहीं हो जाती।

 

प्रदेश महामंत्री गिरीश चन्द गुप्ता ने कहा कि मद्धेशिया वैश्य हलवाई कान्दू समाज का हर व्यक्ति सदैव अपने तन-मन-धन को समर्पित कर हर राजनैतिक दलों की भरपूर मदद करता रहा। बावजूद हमें राजनीति में सभी राजनैतिक दलों द्वारा सदैव छला गया है। उदाहरण के तौर पर गोरखपुर और बस्ती मण्डल सहित अन्य जनपदों में हमारे समाज के लोगों के लिए जाति प्रमाण-पत्र बनाने में शासन एवं सत्ता द्वारा घोर उपेक्षा किया जा रहा है। हमारे भोलेपन का फायदा उठाकर सभी दलों ने हमारा उपयोग किया है। हमारे हक को राजनीतिक पार्टियों ने सामंतवादियों में बांट दिया, लेकिन आज समय की मांग है कि सिर्फ एक कदम हम सब मिलकर एक साथ चलें और फिर एकजुटता के कदमताल को तेज करें, तो राजनीतिक ताकत की चाभी हमारे समाज के मुट्ठी में होगी और तभी हमें अपने गौरवशाली इतिहास पर गर्व करने का हक भी होगा और पूरे उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में प्रचार प्रसार करने में अपने संगठन एवं समाज का लाखों रुपये खर्च हो गया, उसकी भरपाई नहीं हो सकती है। समाज के प्रहरियों को सन्देश देना चाहता हूँ कि एकजुटता बनाये रखे।आगामी दिनों में रैली का आयोजन और भी वृहद होगा। आप सभी प्रचार प्रसार करते रहे तथा अपने समाज के बीच जाते रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%