मिट्टी क्षरण रोकथाम के केंद्रीय योजना पर सांसद ने सदन में उठाए सवाल
गोंड, तुरहा के जाति प्रमाण पत्र न बनने का मुद्दा भी उठाया
मिट्टी क्षरण रोकथाम के केंद्रीय योजना पर सांसद ने सदन में उठाए सवाल
गोंड, तुरहा के जाति प्रमाण पत्र न बनने का मुद्दा भी उठाया
बलिया: मिट्टी क्षरण के रोकथाम संबंधित केंद्रीय योजना पर सलेमपुर लोकसभा सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने मंगलवार को सदन में सवाल उठाए। उन्होंने बलिया देवरिया में यूरिया डीएपी के किल्लत पर भी सरकार को घेरा। कहा कि सभी फैक्ट्री की राख से खाद बनाई जा रही है, लेकिन खाद की गुणवत्ता कितनी है, इस पर क्या तकनीकी है और क्या तंत्र है। साथ ही राख से बनाई जाने वाली खाद की गुणवत्ता के लिए जो भूमि को खराब कर रहे हैं, इस पर सरकार क्या कर रही है। इसके जवाब में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार का पक्ष रखा। जबकि इसके पूर्व सदन में सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने गोंड तुरहा के जाति प्रमाण न बनाने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि तुरहा, गोंड, खरवार और धनगर जाति को एससी एसटी में अनुसूचित है। लेकिन देवरिया और बलिया जनपद में इनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है। जिससे इनका संपूर्ण विकास रुका हुआ है और इनको संवैधानिक हक नहीं मिल पा रहा है।