… तो इसलिए गिर रही पत्रकारों की गरिमा
गैंग के रूप में काम कर रहे तथाकथित फर्जी पत्रकार, अच्छे लोग बना रहे दूरी
… तो इसलिए गिर रही पत्रकारों की गरिमा
गैंग के रूप में काम कर रहे तथाकथित फर्जी पत्रकार, अच्छे लोग बना रहे दूरी
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में इन दिनों गैंग के रूप में तथाकथित फर्जी पत्रकार काम करने लगे हैं। जिससे यहां पत्रकारों की गरिमा लगातार गिरती जा रही है। किसी अधिकृत मीडिया संस्थान से जुड़े बगैर ही अधिकांश सिर्फ डिजिटल मोबाइल युग में अपना फेसबुक स्टेटस और यूट्यूब वीडियो बनाने के शौक पूरा करने के लिए पत्रकार बन गए हैं। इनमे अधिकांश तथाकथित फर्जी पत्रकार खुद को पत्रकार बताकर अब किसी भी कार्यक्रम में गैंग बनाकर पहुंच रहे हैं। इनमें अधिकांश का तो अपराधिक रिकॉर्ड भी है और कुछ अक्सर बवाल करने के लिए बदनाम है। जिन्हें न्यूज और न्यूज एंगल का रत्ती भर ज्ञान तक नहीं है। खबर लिखने के बजाए वे सिर्फ गोलबंदी के भरोसे टिके हुए हैं। किसी पत्रकार के साथ अपनी फोटो लगाकर खुद को भी वे पत्रकार बताने लगे हैं और अपने गलत रवैए एवं कृत्यों से दूसरे पत्रकारों को भी बदनाम कर रहे हैं। जिसके कारण अब तो अधिकांश बड़े शैक्षणिक संस्थान या राजनेता अपने कार्यक्रम में पत्रकारों को बुलाने से भी कतराने लगे हैं। क्योंकि जिन कार्यक्रम में ये गैंग बनाकर पहुंच जाते है और अगर वहां उनके मनमुताबिक चढ़ावा नहीं मिलता है तो वे उनके खिलाफ खूब माउथ मीडिया के रूप में शिकायत कर उन्हें बदनाम करने की धमकी देते हैं। पुलिस प्रशासन के साथ समय बिताकर ये पुलिस अधिकारी के साथ सेल्फी को भी अपना भौकाल बनाने के लिए ये खूब इस्तेमाल करते हैं।