big breakingबलिया
स्कूल बाउंड्री निर्माण को कतिपय लोगों ने रोका, तनाव-विवाद पर पहुंची पुलिस
प्रधान ने मांगी पुलिसिया मदद, राजस्व के मामले में पुलिस ने फिलहाल कायम की शांति व्यवस्था
Read Time:1 Minute, 26 Second
बलियाः जनपद बलिया के सीयर ब्लाक के बिगह जमीन बिगह गांव में प्राथमिक स्कूल के बाउंड्री निर्माण के दौरान जमकर बवाल हुआ। कायाकल्प के तहत प्रधान देवानंद राव द्वारा स्कूल के नए बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा है। जिसे गांव के ही कतिपय लोगों ने बलपूर्वक रोक दिया। जिसके कारण मौके पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके बाद प्रधान ने मामले की सूचना बीडीओ मधुछंदा सिंह को दी और उभांव इंस्पेक्टर को लिखित शिकायतीपत्र देकर पुलिसिया मदद की गुहार लगाई। हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर उभांव थाना पुलिस पहुंची किंतु भूमि विवाद के पेचिदा मामले को देखते हुए पुलिस ने मामले को राजस्व से जुड़ा होने के कारण मौके पर शांति व्यवस्था कायमकर लौट गई। इधर विवाद के कारण स्कूल की चारदिवारी का निर्माण कार्य ठप हो गया है। जिससे गांव में दो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है।