big breakingबलियास्वास्थ्य
चंद्रशेखर कैंसर अस्पताल ने लगाया वैक्सीनेशन मेगा कैंप
165 को लगा जीवनरक्षक टीका, हुआ चेकअप, बंटी दवाईयां
Read Time:1 Minute, 21 Second
बलियाः पूर्व पीएम के नाम संचालित जननायक चंद्रशेखर अस्पताल एवं कैंसर इंस्टीट्यूट द्वारा शुक्रवार को क्षेत्र के अब्दुलपुर मदारी गांव स्थित प्राथमिक स्कूल पर मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। जहां 165 छोटे बच्चों और बड़ों को आवश्यक जीवनरक्षक टीका लगाएं गए। अस्पताल के मेडिकल एडमिनिस्ट्रेशन डा. आनंद मोहन सिंह ने बताया कि छोटे बच्चों में हेपेटाइटिस बी, विटामिन, टेटनस, रोटावेटर, खसरा, पोलियो के साथ ही बड़ों के बीच एचआईवी, टायफाइड, कोविड, इंफ्लोएंजा के टीके लगाएं गए। साथ ही आयुष्मानकार्ड धारक मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य चेकअप किया गया और उन्हें आवश्यक दवाईयां दी गई। इस दौरान सैकड़ों लोगों का निशुल्क शुगर, बीपी का जांच भी किया गया। इस मौके पर नगरा सीएचसी अधीक्षक डा. राहुल सिंह, प्रधानाध्यापक अमीर हसन समेत अनेक एएनएम, आशाबहू और ग्रामीण मौजूद रहे।