बेल्थरारोड से लखनऊ के लिए शुरू हुई राजधानी बस सेवा, हर दिन सात घंटे में लखनऊ
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने दिखाई हरी झंडी, सात घंटे में बस तय करेगी 423 किलोमीटर की यात्रा
बलियाः योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के पहल पर बलिया जनपद के बेल्थरारोड रोडवेज डिपो से आज लखनऊ के लिए राजधानी बस सेवा शुरू की गई। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरवी विश्वकर्मा ने हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए बस को रवाना किया। इस मौके पर मिष्ठान का वितरण किया गया। जिसके बाद यात्रियों को लेकर बस लखनऊ के लिए रवाना हो गई। यह बस बेल्थरारोड से हर दिन सुबह आठ बजे रसड़ा, आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते दोपहर साढ़े तीन बजे लखनऊ पहुंच जाएगी। सात घंटे में बस संख्या यूपी 78 एचटी 3921 हर दिन 423 किलोमिटर की यात्रा तय करेगी और लखनऊ से शाम साढ़े सात बजे खुलकर अगले दिन सुबह तीन बजे वापस लौटेगी। बेल्थरारोड से लखनऊ के लिए मिली नई बस के शुभारंभ अवसर पर यातायात निरीक्षक यशवंत सिंह, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी ममता देवी, फोरमैन नवीन वर्मा, समयपाल विनय कुमार श्रीवास्तव, विशाल कुमार, चालक राजेंद्र प्रसाद, परिचालक शिवजी प्रसाद, हरी निवास शुक्ला और राम मूरत समेत अनेक रोडवेज स्टाफ मौजूद रहे।