योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने दी अखिलेश यादव को नसीहत
सपा बचाएं अपना बचाकुचा राजनीतिक अस्तित्व, सुभासपा अध्यक्ष को मंत्री ने बताया मीडिया मनोरंजन का साधन
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड में आयोजित वृहद रोजगार मेला में खुब सियासी तीर चलें। योगी सरकार के श्रम एवं सेवायोजन कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सपा अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी तीखा हमला किया। उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि ये नकारात्मक सोच के लोग है। सपा और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि बचाकुचा राजनीतिक अस्तित्व बचाना है तो वे जनभावनाओं का आदर करना सीखें और झूठ फरेब की राजनीति बंद कर दें। ट्यूटर ट्यूटर खेलना बंद कर दें। सोशल मीडिया की राजनीतिक बंद कर दें। धरती पर उतरे तब उन्हें पता लगेगा कि यूपी का नौजवान किसके साथ है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की योगी जी की सरकार आज युवाओं को रोजगार लेकर आयी है। कहा कि रोजगार एक बड़ा मुद्दा है। अब हर विधानसभा में रोजगार मेला का आयोजन होगा। सरकार ने 14 लाख लोगों को रोजगार देने का काम किया। प्रदेश की सरकार ने जितनी नौकरी महिलाओं को देने का काम किया है उतना देश की कोई राज्य सरकार ने नहीं दिया है। कहा कि सरकार हर परिवार का आंकड़ा ले रही है। सरकार ने संकल्प लिया है कि समाज के हर वर्ग और परिवार को रोजगार व नौकरी दी जाएगी। हमारा प्रदेश देश में सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत विदेश में नौकरी करने के लिए नौजवानों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में 882 लड़कियों के हाथ पीले करने के लिए 55-55 हजार का चेक उनके अभिभावकों को श्रम विभाग द्वारा दिया गया। निर्माण कामगार अंत्येष्टि सहायता योजना के तहत 25 लाभार्थियों के सापेक्ष कुल 6 लाख 25 हजार का चेक प्रदान किया गया। साथ ही 2 हजार युवाओं को विभिन्न कम्पनियों में रजिस्ट्रेशन कर रोजगार प्रमाण पत्र दिया गया। मंत्री ने कहा कि श्रम विभाग में 16 प्रकार की योजनाएं है। जिसका लाभ लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन श्रम विभाग में कराएं हमारी सरकार श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा साढ़े 8 करोड़ लोगों को लाभ पहुँचाने जा रही है।
रोजगार मेला ने खोला रोजगार का दरवाजाः दानिश
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं के रोजगार के दरवाजे खुलेंगे। कहा कि आज हमारी सरकार हर नौजवान के हाथों को मजबूत करने के लिए रोजगार देने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार गरीब और युवाओं की सरकार है। कार्यक्रम को सांसद रविन्द्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, पूर्व सांसद बब्बन राजभर, भाजपा नेता छट्ठू राम, भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, जिला महामंत्री आलोक शुक्ला ने सम्बोधित किया।