
बलियाः योगी सरकार में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था सुधारने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है और राजकीय अस्पतालों में हाईटेक मेडिकल ट्रीटमेंट की सारी सुविधा बहाल की जा रही है। बावजूद क्षेत्र में अवैध और फर्जी तरीके से प्राइवेट अस्पताल एवं पैथोलाॅजी का जंजाल बढ़ता जा रहा है। बेल्थरारोड में सीयर सीएचसी के भरोसे दर्जनों पैथोलाॅजी फलफूल रहा है। जबकि बिना रजिस्ट्रेशन दर्जनों अवैध अस्पताल और नर्सिंग होम यहां जुगाड़ नीति के तहत धड़ल्ले से संचालित है। जिसे लेकर क्षेत्रीय अधिकारी कुछ भी कहने से बचते है। विभागीय जिम्मेदारी की चुप्पी ही इनकी भूमिका को संदिग्ध बताने के लिए काफी है। जिसे लेकर तरह तरह की चर्चा व्याप्त है। दर्जनों पैथोलाॅजी और अवैध अस्पतालों का संचालन यहां बेरोकटोक जारी है। जहां आमजन का जमकर शोषण किया जा रहा है। इनके संचालन के पीछे जुगाड़, पहुंच और तिकड़बाजी का खेल चरम पर है। इनके शिकार अक्सर अधिकारी भी हो रहे है।
वर्चस्व की जंग में पिस रहे अधिकारी
जनपद में राजनीतिक वर्चस्व की जंग जब तब तो देखने को मिलती ही है लेकिन व्यवसायिक हित साधने के लिए भी यहां वर्चस्व की खींचतान कम नहीं है। हाल यह है कि वर्चस्व की जंग में अक्सर अधिकारी भी पिस जा रहे है। चर्चा है कि कुछ पैथोलाॅजी और दवा विक्रेताओं ने अपनी बात मनवाने के लिए सीएचसी अधिकारी का मरीजों के साथ हो रहे वार्ता का चुपके से आडियो और विडियो बना लिया। कहा जा रहा है कि इस आडियो में सीएचसी अधिकारी अस्पताल पर इलाज कराने आए मरीजों को किसी विशेष पैथोलाॅजी और दवा दुकान की सेवा लेने के लिए बता रहे है। इस आरोप और साक्ष्य के आधार पर गोलबंद मेडिकल बाजार के कथित लोगों ने अस्पताल अधिकारी को घेर लिया और अपनी मनमानी के लिए मजबूर कर दिया। जिसके बाद से ही अस्पताल में बदले हुए हालात फिर से आ अब लौट चले जैसी हो गई है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।