ग्राम न्यायालय के लिए अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बेल्थरारोड तहसील में न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील में प्रस्तावित ग्राम न्यायालय के लिए शुक्रवार को स्थानीय अधिवक्ताओ ने प्रदर्शन किया और एसडीएम एआर फारूकी को ज्ञापन सौंपा। तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन अध्यक्ष सरफराज अहमद के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने ग्राम न्यायालय के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। एकजुट अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए तहसील अधिवक्ता भवन से सभी नारा लगाते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे और बेल्थरारोड तहसील में प्रस्तावित ग्राम न्यायलय के तत्काल संचालन प्रारंभ कराने की मांग की और डीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा और ग्राम न्यायालय के लिए न्यायालय के बहिष्कार का निर्णय जारी रखने का एलान किया। जिसके तहत लगातार तीसरे दिन भी समस्त न्यायालय में सन्नाटा पसरा रहा। प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष सरफराज अहमद के साथ मंत्री महेंद्र यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण श्रीवास्तव, दिलरोज अहमद, वकार अहमद, राशिद कमाल पाशा, अनवर सादात, दिलीप जायसवाल, देवेंद्र गुप्ता, सविता पटेल, कौशल श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, हृदयानंद सिंह, ज्ञानचंद्र प्रजापति, मुनेश वर्मा, अमरजीत सिंह, दिनेश राजभर समेत अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।