अवैध कट्टा के साथ लगाया व्हाट्सएप स्टेटस, लिखा अब बात नहीं वारदात होगी
पुलिस ने लिया हिरासत में, मचा हड़कंप

बलिया: जनपद बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में मामूली विवाद के बाद वर्चस्व के लिए एक मनबढ़ ने अवैध तमंचा के साथ व्हाट्सएप स्टेटस लगाया और लिखा अब बात नहीं वारदात होगी। जमानत 28 दिन में हो जाई। जिसे देख क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया। इधर विवाद के कारण तनाव झेल रहे अहिरौली निवासी ऋषि पांडेय ने पुलिस से मामले की शिकायत की और दहशत फैलाने वाले का स्टेट्स फोटो तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराया। पीड़ित के अनुसार उसके घर पर मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। इस बीच दरवाजे से हो कर तेज रफ्तार में बाइक ले जाने से मना करने पर गांव का ही चंदन पांडेय उर्फ गोलू भड़क गया और बकझक करने के बाद धमकी देकर निकल गया। थोड़ी ही देर में उसने अपना अवैध तमंचा के साथ एक दबंग फोटो को व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में लगाया और लिखा कि अब बात नहीं वारदात होगी। जमानत 28 दिन में हो जाई। इसे देख गांव में हड़कंप मच गया और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। हालांकि गांव में विरोध का माहौल देख दबंग ने तत्काल अपना स्टेट्स हटा दिया लेकिन तब तक पुलिस भी उसके पीछे लग गई। जिसे शुक्रवार को पुलिस ने पकड़ लिया और पूछताछ कर रही है। चंदन पांडेय उर्फ गोलू गांव में बीडीसी का प्रत्याशी भी रह चुका है।
हिरासत में पुलिस कर रही पूछताछ
भीमपुरा थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि अवैध तमंचा के साथ व्हाट्सअप स्टेट्स पर फोटो लगाकर दहशत फैलाने के मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।