यूपी बोर्ड परीक्षा में नकलमाफियाओं ने लगाया साल्वरों पर दांव
योगीराज में नकल पर सख्ती के बीच नगरा में 12 साल्वर पकड़ाएं
बलियाः यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार योगीराज की सख्ती को लेकर नकल माफियाओं ने साल्वरों पर दांव लगाया है। नकल के लिए बदनाम बलिया जनपद और विशेषकर नगरा-बेल्थरारोड के परीक्षा केंद्रों पर साल्वरों का जाल बिछ सा गया है। हालांकि यूपी बोर्ड की परीक्षा शुचितापूर्ण कराने को लेकर प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। जिसके कारण इस बार अब तक फर्जी परीक्षार्थी बन कर हाईस्कूल परीक्षा में बैठे 12 साल्वर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साल्वरों को पकड़ने में एसडीएम रसड़ा सर्वेश यादव की मुख्य भूमिका रही। रुटिन चेकिंग के दौरान एसडीएम ने परीक्षा केंद्र के बाहर ही चार संदिग्ध परीक्षार्थियों को पकड़ लिया था। जबकि अन्य को बाद में परीक्षा कक्ष से गिरफ्तार किया गया। इसमें विशेष यह कि सभी साल्वर नगरा थाना क्षेत्र के बदनाम इलाकों में ही पकड़े गए है। जिसे नकलमाफियाओं के मकड़जाल के अभी भी फैले होने के पुख्ता साक्ष्य के रुप में देखा जा रहा है।
जनपद बलिया के नगरा थाना क्षेत्र जनता इंटर कॉलेज में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 11 सॉल्वर को पुलिस ने पकड़ लिया। जिसे आज संबंधित धाराओं में निरुद्ध कर नगरा पुलिस ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। मंगलवार को हाईस्कूल गणित की परीक्षा के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए 11 सॉल्वर को पुलिस ने पकड़ा था। जिसे बुधवार को संबंधित धाराओं में निरुद्ध कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। नगरा थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने बताया कि एसडीएम सर्वेश यादव के नेतृत्व में सॉल्वर को पकड़ने वाले टीम में उमेशचंद्र पांडे, दिव्य प्रताप सिंह, अनुज कुमार सिंह, ओम प्रकाश राम, उप निरीक्षक छुन्ना सिंह, कॉन्स्टेबल अशोक कुमार शामिल है। वहीं गुरुवार को भी नगरा थाना पुलिस ने हाइस्कूल संस्कृत परीक्षा के दौरान रामअशीष इंटर कालेज से एक साल्वर को गिरफ्तार कर लिया।