छात्र चुनाव में दिखी बच्चों की नेतृत्व क्षमता, सेंट जेवियर्स स्कूल में हुआ चुनाव प्रचार और मतदान
ग्रुप कैप्टन, हेड ब्वॉय/गर्ल और एडिटर का हुआ चुनाव, अब जूनियर का भी होगा मतदान
छात्र चुनाव में दिखी बच्चों की नेतृत्व क्षमता, सेंट जेवियर्स स्कूल में हुआ चुनाव प्रचार और मतदान
ग्रुप कैप्टन, हेड ब्वॉय/गर्ल और एडिटर का हुआ चुनाव, अब जूनियर का भी होगा मतदान
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में वर्तमान सत्र के लिए छात्र चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव प्रक्रिया के तहत छात्रों ने जोरदार चुनाव प्रचार किया और अपने जबरदस्त नेतृत्व क्षमता (लीडिंग पावर) का लोहा मनवाया। स्कूल के हेड बॉय, हेड गर्ल, वाइस कैप्टन, हाउस कैप्टन, एडिटर, स्पोर्ट्स कैप्टन, कल्चरल कैप्टन समेत अनेक कई पदों के लिए चुनाव प्रचार किया गया। इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थन में छात्रों का जबरदस्त उत्साह दिखा। स्कूल प्रबंधन के कड़ी निगरानी में सीनियर ग्रुप के बीच वोट डाले गए। इसके साथ ही सीनियर ग्रुप में सभी पदों के लिए चुनाव सकुशल संपन्न हो गया है। जिनकी मतपेटिका को सीसी टीवी के कड़े निगरानी में स्ट्रांग रूम में रखा किया गया। जबकि जूनियर ग्रुप में चुनी की प्रक्रिया अभी जारी है और कक्षा 6 से 8 के लिए शुक्रवार 23 मई को मतदान होगा। जबकि मतगणना और परिणाम की घोषणा 24 जून के बाद होगा। स्कूल डायरेक्टर डॉ जे आर मिश्र, प्रबंधक के के मिश्र, प्रिंसिपल श्रीमती शीला मिश्रा के देखरेख में हो रहे निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया में वाइस प्रिंसिपल तनवीर फातमा, वरिष्ठ शिक्षक शिवम मिश्र, अरुण यादव, रवि प्रकाश समेत अन्य शिक्षकों का प्रमुख योगदान रहा।