प्लेटफार्म पर आरपीएफ जवान द्वारा पैर से ठोकर मारने के वायरल विडियो की जांच के लिए पहुंची टीम
दूसरे दिन जांच के लिए पहुंची टीम, आजमगढ़ आरपीएफ इंचार्ज ने खंगाला सीसी टीवी कैमरा

प्लेटफार्म पर आरपीएफ जवान द्वारा पैर से ठोकर मारने के वायरल विडियो की जांच के लिए पहुंची टीम
रेलवे स्टेशन पर किशोर को पैर से ठोकर मारने वाला आरपीएफ जवान निलंबित
दूसरे दिन जांच के लिए पहुंची टीम, आजमगढ़ आरपीएफ इंचार्ज ने खंगाला सीसी टीवी कैमरा
इंदारा इंचार्ज ने की ड्यूटी
वायरल विडियो मामले में आरपीएफ हुआ शर्मसार
ट्वीट कर आरपीएफ ने निलंबन की दी जानकारी
बलियाः वाराणसी रेल मंडल अंतर्गत जनपद बलिया के बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर किशोर को जूते से ठोकर मारने के मामले की जांच के लिए सोमवार को आजमगढ़ से आरपीएफ अधिकारियों की टीम बेल्थरारोड पहुंची और स्टेशन पर सीसी टीवी कैमरा को खंगाला। गवाहों से पूछताछ कर अधिकारियों ने अनेक साक्ष्यों भी जुटाए। जूते से किशोर को ठोकर मारने वाला आरपीएफ का आरोपी हवलदार बालेंद्र सिंह को पहले ही निलंबित कर दिया गया है। सोमवार को जांच के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर आजमगढ़ रमेश चंद्र मीरा अपनी टीम के साथ पहुंचे और पूरे प्रकरण की जांच अपने स्तर से किया। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक से मुलाकात की और रेलवे स्टेशन के सीसी टीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला। आरपीएफ इंस्पेक्टर आजमगढ़ रमेश चंद्र मीरा ने आरोपी आरपीएफ हवलदार बालेंद्र सिंह के निलंबन की पुष्टि की। बताया कि विडियो वायरल होने के दस मिनट बाद ही उसे निलंबित कर दिया गया है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। वायरल विडियो के जांच में प्रथम दृष्टया हवलदार के कृत्य को गलत पाया गया लेकिन सीसी टीवी कैमरे में किशोर भी अपने साथियों के साथ कोई नशीला पदार्थ का सेवन करते हुए देखा गया है। जिसे भी टीम ने नोट किया। जिससे आरपीएफ प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि रविवार को आरपीएफ हवलदार बालेंद्र सिंह ने स्टेशन के मुख्य गेट पर सोए एक किशोर के गले पर जूते से ठोकर मारकर उठाया था। जिसका एक यात्री ने विडियो बनाकर वायरल कर दिया था।
मामले के दूसरे दिन सोमवार को इंदारा आरपीएफ इंचार्ज हृदयानंद तिवारी ने स्वयं ही राजीव कुमार सिंह और अन्य सिपाहियों के साथ दलबल संग बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी दी।