सीबीएसई हाईस्कूल-इंटर की पूरक परीक्षा में शामिल हुए 573 परीक्षार्थी, 25 अनुपस्थित
केंद्रीय विद्यालय और नवोदय समेत जनपद के 15 स्कूलों से पहुंचे परीक्षार्थी

सीबीएसई हाईस्कूल-इंटर की पूरक परीक्षा में शामिल हुए 573 परीक्षार्थी, 25 अनुपस्थित
केंद्रीय विद्यालय और नवोदय समेत जनपद के 15 स्कूलों से पहुंचे परीक्षार्थी
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड में परीक्षा केंद्र पर सीबीएसई हाईस्कूल और इंटर की पूरक परीक्षा मे पहले दिन 573 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 25 अनुपस्थित रहे। बेल्थरारोड सेंट जेवियर्स स्कूल पर पूरक परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल की गणित और इंटर के सभी विषयों की परीक्षा हुई। सीबीएसई बोर्ड के निर्देश पर परीक्षा केंद्र अधीक्षक श्रीमती शीला मिश्रा के देखरेख में परीक्षा केंद्र के करीब 25 कमरों में सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा ली गई। जहां बलिया केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल किड़िहरापुर समेत रेवती, सिंहाचवर, वंशी बाजार सिकंदरपुर, सुखपुरा व बलिया के करीब 15 स्कूलों से इंटर के 388 और हाईस्कूल के 210 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें हाईस्कूल के 11 और इंटर के 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि बलिया बंदी गृह से एक परीक्षा ने पुलिस अभिरक्षा में इंटर की परीक्षा दी। प्रिंसिपल डा. जेआर मिश्र के साथ करीब 50 परीक्षकों ने परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया। परीक्षा निर्धारित समय पर शुरु हुई तो सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद परीक्षा हाल में प्रवेश दिया गया। परीक्षार्थियों के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक भी परीक्षा केंद्र के बाहर देर शाम तक जमे रहे। सीबीएसई पूरक परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा जनपद में चार परीक्षा केंद्र बनाया गया है।