दस सड़कों का फिर हुआ लोकार्पण, 50 सड़कों का टेंडर प्रक्रिया जारी
बेल्थरारोड विधायक हंसू राम के प्रयास से अब भीमपुरा में बनेगा सीएचसी
दस सड़कों का फिर हुआ लोकार्पण, 50 सड़कों का टेंडर प्रक्रिया जारी
बेल्थरारोड विधायक हंसू राम के प्रयास से अब भीमपुरा में बनेगा सीएचसी
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड विधानसभा से सुभासपा के एकलौते विधायक हंसू राम ने शनिवार को क्षेत्र के दस ग्रामीण लिंक सड़कों का लोकार्पण किया। जिला पंचायत डाकबंगला में आयोजित समारोह में त्वरित विकास योजना के तहत विभिन्न गांव में नवनिर्मित सड़कों का विधायक ने लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र की 50 और सड़कों का जल्द ही निर्माण शुरू होगा। जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने जा रही है।
विधानसभा क्षेत्र में बनेगा तीसरा सीएचसी
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के नगरा में अलग से क्षेत्र का तीसरा सीएचसी संचालित होगा। जिसके लिए भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विधायक ने अपने अन्य उपलब्धियों की जानकारी दी और क्षेत्र को आदर्श विधानसभा बनाने का संकल्प दोहराया।
मौजूद रहे अनेक नेता और कार्यकर्ता
इस मौके पर डा. हरिनाथ राजभर, जयप्रकाश यादव, अरबाज खान, मिथिलेश राजभर, जमील, अजय, उमेश अम्बेडकर, डा. अरुण यादव, तैमूर खान, कैमूर लारी, लल्लन राजभर, शैलेन्द्र राजभर, महेश प्रजापति, प्रकाश राजभर, राजकिशोर राजभर, प्रभुनाथ राजभर राजभर, रमेश कनोजिया, हरिशंकर राजभर, कमलेश राजभर, विजय कुमार, शिवकुमार राजभर, चन्द्रभान राम समेत अनेक लोग मौजूद रहें।